Loading election data...

Palamu Accident News : हादसे में युवक की मौत, गुस्सायी भीड़ ने बस फूंक दी

पलामू जिले के पांकी-मेदिनीनगर पथ पर कुंदरी के आंबेडकर चौक के पास यात्री बस की चपेट में आने से स्थानीय युवक ओमप्रकाश विश्वकर्मा(29) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:57 AM

प्रतिनिधि, (मेदिनीनगर). पलामू जिले के पांकी-मेदिनीनगर पथ पर कुंदरी के आंबेडकर चौक के पास यात्री बस की चपेट में आने से स्थानीय युवक ओमप्रकाश विश्वकर्मा(29) की मौत हो गयी. इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने बस में जम कर तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्सायी भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया. इसके बाद लोगों ने दोपहर 1:30 बजे आंबेडकर चौक को जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन और पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता की पहल पर करीब चार घंटे बाद जाम हटाया गया.

ओमप्रकाश को 500 मीटर घसीट कर ले गयी बस

कुंदरी निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा सोमवार दोपहर 1:20 बजे मेदिनीनगर से ऑटो पर सवार होकर आंबेडकर चौक स्थित अपने घर के पास उतरा. वह ऑटो चालक को किराया दे रहा था, तभी मेदिनीनगर से पांकी जा रही यात्री बस जेपीएस ने ऑटो समेत ओमप्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस यात्रियों से भरी हुई थी. ओमप्रकाश को अपनी चपेट में लेने के बाद बस उसे घसीटते हुए कुंदरी चौक से करीब 500 मीटर दूर ले गयी. इससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया. दुर्घटना के बाद चालक बस को काफी तेज गति से भगाने लगा, जिससे लोग आक्रोशित हो गये. इस हादसे में ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. वहीं, ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा और उसमें तोड़फोड़ व आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में नाकाम रही.

विधायक की पहल पर हटा जाम, कराया गया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना पाकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम 5:30 बजे जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश विश्वकर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. विधायक के प्रयास से देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बस चालक को भीड़ ने जम कर पीटा, अस्पताल में भर्तीइससे पहले कुछ लोगों ने भाग रहे बस के चालक संजोग राम उर्फ झबरा को रामसागर गांव के पास पकड़ लिया. उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया. गंभीर स्थिति में उसे मेदिनीनगर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस का चालक पांकी के बसडीहा गांव का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version