Crime News : युवक ने होटल में लगायी फांसी

होटल मालिक समेत तीन पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:49 AM

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल होराज रेसीडेंसी में 24 वर्षीय दानिश इस्लाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मूल से सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर उसके पिता सनवर शहजाद रांची पहुंचे. उन्होंने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज कराया है. जिसमें होटल के मालिक नवीन रविदास, स्टाफ अमृत सिंह और एक युवक का नाम शामिल है. सनवर शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह होटल के कमरा नंबर 303 में पहुंचे, तो बेटे को बेड पर मृत अवस्था में पाया. उसकी मौत के संबंध में सूचना एकत्र करने पर पता चला कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उसके साथ कमरे में एक युवती भी ठहरी हुई थी.

पांच जिलों के लिए 35 करोड़ आवंटित

रांची. राज्य में अति उग्रवाद प्रभावित चाईबासा जिला और चार संवेदनशील जिलों के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. यह राशि केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण विशेष केंद्रीय सहायता योजना के क्रियान्वयन के लिए दी गयी है. इससे संबंधित आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. इसमें चाईबासा जिला को 15 करोड़ आवंटित करने से संबंधित आदेश है. जबकि चार संवेदनशील जिले गुमला, लातेहार, लोहरदगा और गिरिडीह को पांच-पांच करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. गृह विभाग द्वारा राशि को निकालने और खर्च करने की जिम्मेवारी आइजी प्रोविजन को दी गयी है. गृह विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि राशि के व्यय में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत सभी वित्तीय और प्रशासनिक नियमों को ध्यान में रखा जायेगा. आवंटित राशि की निकासी और खर्च करने वाले अधिकारी इसका पूरा ब्योरा भी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version