15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Accident News : पत्नी से विवाद, बाइक समेत कुएं में जा कूदा, बचाने में चार दोस्त भी डूबे

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव में पत्नी से बकझक के बाद सुंदर करमाली नामक युवक बाइक समेत कुएं में जा डूबा. उसे बचाने के क्रम में चार दोस्त भी डूब गये. पांचों लोगों की मौत से नववर्ष की खुशी गम में बदल गयी.

चरही (हजारीबाग). हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरवाहा गांव में पत्नी से बकझक के बाद सुंदर करमाली नामक युवक बाइक समेत कुएं में जा डूबा. उसे बचाने के क्रम में चार दोस्त भी डूब गये. पांचों लोगों की मौत से नववर्ष की खुशी गम में बदल गयी. शवों को निकालने के लिए कुएं में पांच मोटर पंप लगा कर पानी निकाला गया. इसके बाद एक-एक कर पांच शवों को निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. यह घटना एक जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे की है.

ऐसे हुई घटना

एक जनवरी को लगभग 12 बजे पांचों युवक जश्न मनाकर सुंदर करमाली के आंगन में बैठे थे. इसी दौरान सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी की बात सुंदर करमाली को इतनी नागवार गुजरी कि वह मोटरसाइकिल लेकर घर के आंगन के बगल स्थित कुएं में कूद गया. इस घटना को देखकर उसके साथ बैठे अन्य चार साथी सुंदर करमाली को बचाने के लिए एक-एक कर कुएं में उतरे. काफी देर गुजर जाने के बाद भी सभी जब बाहर नहीं निकले, तो सुंदर करमाली की पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. इसके बाद लोगों ने शवों को निकालने के लिए लगभग दो घंटे तक मोटर पंप लगाकर कुएं का पानी निकाला . लगभग दो घंटे बाद पानी जब कम हुआ तो लोगों ने शवों को निकाला.

गांव में पसरा मातम

नववर्ष के मौके पर गांव के सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में खुशी मना रहे थे. जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली. वैसे ही सरबाहा गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मृतकों के परिजनों की चीख से पूरा सरबाहा दहल उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें