रांची के पिस्का माेड़ में एक युवक को गोली मारी, रिम्स में भर्ती, राजधानी में नहीं थम रही गोलीबारी की घटना

jharkhand crime news: झारखंड की राजधानी में गोलीबारी की घटना लगातार बढ़ रही है. मंगलवार की शाम को पिस्का मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को रिम्स में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 10:04 PM

Jharkhand Crime news: झारखंड की राजधानी रांची में गोलीबारी की घटना लगातार बढ़ रही है. मंगलवार की शाम को रांची के पिस्का मोड़ के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को रिम्स में भर्ती कराया. घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

क्या है मामला

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास देवी मंडप रोड में एक डॉक्टर के बेटे को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. वहीं, मौके पर गंभीर रूप से घायल को तत्काल रिम्स में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.

राजधानी में नहीं थम रही गोलीबारी की घटना

रांची में पिछले एक सप्ताह में कई जगहों पर गोलीबारी की खबर है. रविवार (20 मार्च, 2022) को कचहरी रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पास भी गोली चली थी. इस गाेलीबारी में भी एक युवक घायल हुआ था. इस मामले में बताया गया कि पूर्व प्रेमिका को गुलाल लगाने आये राहुल नामक युवक और युवती के जीजा के भाई गुड्डू सोनी के बीच विवाद हुआ. इसके बाद राहुल ने गुड्डू पर गोली चला दी थी. सूचना मिलने पर लोअर बाजार मौके पर पहुंची थी और तत्काल घायल युवक को रिम्स पहुंचाया था. वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी राहुल को दो पिस्तौल और कारतूस के साथ पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा था.

Also Read: पतंजलि का फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर क्रिमिनल्स ने की ठगी, BSL के रिटायर्ड कर्मी को बनाया निशाना

हिंदपीढ़ी में भी हुई थी फायरिंग

इससे पहले रविवार की सुबह रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नदी ग्राउंड में आपसी विवाद में मारपीट के दौरान फायरिंग की घटना घटी थी. इस फायरिंग में निजाम नगर निवासी मो नसीम के जांघ में गोली लगी थी. इसी बीच मारपीट और फायरिंग करने वाले वहां से भाग निकला था.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version