रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के पंचवटी फील्ड के पास क्वार्टर नंबर डीटी-1964 में चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. आरोपी का नाम अमित तिर्की (19 वर्ष) है. वह मौसीबाड़ी के समीप का रहनेवाला है. मामले में एसआइ लव कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि चार जनवरी को एक चोर क्वार्टर नंबर डीटी-1964 में चोरी करने गया था. इस दौरान क्वार्टर के मालिक बीएन पाठक की नींद खुल गयी. उनके द्वारा हल्ला करने के बाद स्थानीय लोग जुट गये और आरोपी को पकड़ लिया गया. इसके बाद सूचना पर धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. तब लोगाें ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से तीन मोबाइल, हेड फोन बरामद किया गया. वह भी चोरी का था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है