कार के धक्के से युवक का पैर कट कर रोड पर गिरा, महिला गंभीर

धुर्वा के शालीमार मार्केट सेक्टर थ्री मोड़ के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:52 PM

वरीय संवाददाता (रांची/हटिया). धुर्वा के शालीमार मार्केट सेक्टर थ्री मोड़ के पास कार (जेएच-01डीयू-6557) के चालक ने स्कूटी (जेएच-01डीएन- 5759) सवार को धक्का मार दिया. हादसे में स्कूटी पर सवार चुटिया कृष्णापुरी निवासी विवेक कुमार सोनी (26) का पांव कट कर अलग हो गया. वहीं सेक्टर दो निवासी महिला सोमा सरकार (60) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना शुक्रवार दिन के डेढ़ बजे की है. कार में पुलिस का लोगोे लगा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार किसी पुलिस वाले का है. पुलिस ने कार को जब्त कर चालक चुटिया निवासी कुंदन कुमार को हिरासत में ले लिया है. कार पुलिस की है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवेक कुमार सोनी व सोमा सरकार को पारस अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की स्थिति गंभीर है. सोमा सरकार को वेंटिलेटर पर रखा गया है. विवेक एक फाइनांस कंपनी में काम करते हैं. सोमा सरकार को लोन की आवश्यकता थी. विवेक लोन के लिए कागजात और अन्य चीजों में सहायता करने के लिए स्कूटी में बैठा कर सोमा सरकार को ले जा रहे थे. नशे में था चालक, घटना के बाद कार सवार एक युवक हुआ फरार : बताया जाता है कार में दो युवक सवार थे. सेक्टर थ्री मार्केट स्थित बैंक से स्कूटी सवार निकल रहे थे. उसी दौरान तेजी से आ रही कार ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का मारने से कार का चक्का ब्लास्ट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने संभावना व्यक्त की है कि कुछ दूर तक कार चालक ने स्कूटी का घसीटा. इस कारण कार के चक्का की रीम से उसका पैर कट कर अलग हो गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां काफी अफरा-तफरी मच गयी. सबसे पहले एक्सीडेंट की जानकारी वहां मौजूद एक महिला को हुई. इसके बाद उसने शोर मचाया और बाजार में मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. बताया जाता है कि कार चालक व सवार दोनों नशे में थे. घटना के बाद कार में सवार एक युवक फरार हो गया. इधर, सूचना मिलने के बाद विवेक सोनी के ममेरा भाई विवेक कुमार वर्मन सहित अन्य संबंधी अस्पताल पहुंचे. विवेक वर्मन ने बताया कि कटा हुआ पैर पारस अस्पताल लाया गया है. चिकित्सकों ने कहा है कि पैर जुट नहीं सकता. पैर जोड़ने का प्रयास किया, तो जान जाने की संभावना है. इधर, पुलिस को महिला का बैग मिला है, जिसमें सोने का सिक्का सहित अन्य कीमती सामान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version