रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में यंग मोनार्क ने कुशमाही रेड को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में ओडीएम सफायर ने सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल को पांच विकेट से पराजित किया. कुशमाही रेड: 114 रन (प्रीतम 29, चिराग 21, सौरव चार व लावण्या तीन विकेट). यंग मोनार्क: 3/115 (सूर्यांश 39, अंकित 29 नाबाद). सच्चिदानंद ज्ञान भारती: 154 रन (शास्त्र 23, अनंत 21, सूरज चार, आरुष व सोन दो-दो विकेट). ओडीएम सफायर: 5/155 (नैतिक 51, सूरज 34, गोलू 29, कन्हैया दो विकेट).
संत जेवियर स्कूल ने टॉरियन वर्ल्ड को 46 रन से हराया
रांची. गोलचक्कर मैदान में आयोजित आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को संत जेवियर स्कूल ने टॉरियन वर्ल्ड स्कूल को 46 रन से हराया. संत जेवियर स्कूल: 202 रन (तेजस 60, आर्यन 34, सत्यम तीन, सक्षम चार व सम्राट दो विकेट), टॉरियन वर्ल्ड स्कूल: 156 रन (कुष्णव 60, आर्यन चार, आदित्य व अक्षत दो-दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है