स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में विशेष हैं युवा मतदाता : नेहा अरोड़ा

चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत रांची विवि के मासकॉम विभाग में गठित इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 7:36 PM

रांची (प्रमुख संवाददाता). चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत रांची विवि के मासकॉम विभाग में गठित इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवा मतदाता विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं. चुनावी प्रक्रिया से परिचित होने के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना भी युवाओं की जिम्मेवारी है. लोगों को बताना होगा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए क्या प्रावधान किया है. इथिकल वोटिंग के बारे में सभी को जागरुक करना होगा. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह रांची के उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने छात्रों को चुनाव से संबंधित डिजिटल ऐप व वेबसाइट की जानकारी दी. उन्होंने स्कूलों व कॉलेजों की सक्रिय भागीदारी से युवा मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य और सार्थकता पर बातें की. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनंद ने मतदाता जागरुकता के लिए तैयार किये गये वीडियो, रील्स, मीम्स, रिंगटोन आदि की जानकारी दी. चुनाव प्रक्रिया से संबंधित ताजा जानकारी के लिए सीइओ झारखंड के सोशल मीडिया हैंडल फॉलो करने की अपील की. कार्यशाला के दौरान छात्रों के चुनाव से संबंधित सवालों का जवाब देने पर पुरस्कृत भी किया गया. अंत में सभी ने मतदाता शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version