रांची : राजस्थान कलेवालय के संचालक सुरेश चंद्र शर्मा की छोटे पुत्र 36 वर्षीय कौशल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो घरवालों ने उसके कमरे के रोशनदान से झांक कर देखा. कौशल सिंथेटिक साड़ी का फंदा बना पंखा से लटक हुआ था. घरवाले कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और उसे फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद उसे ऑर्किड अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लालपुर पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
कौशल अविवाहित था. बताया जाता है कि वह डिप्रेशन में रहता था, लेकिन उसका इलाज नहीं चल रहा था. सुरेश चंद्र शर्मा का परिवार वर्द्धमान कंपाउंड के जतिन चंद्र रोड स्थित घर में रहता है. कौशल के कमरे से तीन लाइन का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मेरा नाम कौशल शर्मा है. मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं. इसके कोई और जिम्मेदार नहीं है.
सॉरी मम्मी, पापा, नानी मुझे माफ करना.’ लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उस सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर इस संबंध में कौशल के बड़े भाई विकास शर्मा के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़परिवार संग किया नाश्ता, कमरे में जाकर लगायी फांसी परिजनों ने बताया कि कौशल नानी को पहुंचाने राजस्थान के जयपुर गया हुआ था. वहां 15-20 दिन रहने के बाद रांची लौटा था.
परिजनों के अनुसार कौशल काफी पूजा-पाठ करता था. हर दिन डेढ़ से दो घंटे पूजा करने के बाद ही वह खाना खाता था. शुक्रवार को पिता सुरेश चंद्र शर्मा अपने कैंपस में बने मंदिर में पूजा करने गये थे. कौशल ने परिवार के अन्य लोगों के साथ बैठकर नाश्ता किया. उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. फिर कमरा बंद कर फांसी लगा ली.
Post by : Pritish Sahay