Ranchi University News : जेनरिक विषय की स्पेशल परीक्षा में सबों को शामिल करने की मांग
रांची विवि द्वारा जेनरिक विषय की हो रही स्पेशल परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल करने की मांग युवा आजसू ने रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से की है
रांची. रांची विवि द्वारा जेनरिक विषय की हो रही स्पेशल परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल करने की मांग युवा आजसू ने रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से की है. युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है. इसमें कहा गया है कि स्पेशल परीक्षा में सिर्फ फेल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि वैसे सभी विद्यार्थी को भी शामिल किया जाये, जो किसी कारणवश परीक्षा में शामिल होने से ही वंचित रह गये थे. विवि अंतिम मौका देते हुए विद्यार्थियों के साथ न्याय करे. कुलपति ने परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ विकास कुमार को पूरा मामला देखने का निर्देश दिया. डॉ कुमार ने युवा आजसू को आश्वस्त किया है कि वे छात्रहित में निर्णय लेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने विद्यार्थियों को मॉडल पेपर भी उपलब्ध कराने की मांग की है.
ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में विपिन कुमार यादव, प्रियांशु, अकाश नयन, मृणाल, सचिन, संजीव रंजन, शिवम मिश्रा, गंगाधर महतो, कृति, जयंत, सुबोध आदि सदस्य उपस्थित थे. इधर झारखंड छात्र युवा मोरचा के अध्यक्ष अमन तिवारी ने भी कुलपति से जेनरिक विषय के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है