युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इसे सुनिश्चित करें
युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इसे अधिकारी और कर्मचारी सुनिश्चित करें
रांची. युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, इसे अधिकारी और कर्मचारी सुनिश्चित करें. कर्मचारी भी अपने परिवार के युवा मतदाता और सदस्यों का नाम भी सूची में दर्ज करायें. यह बात संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कही. वह सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, इसका अंडरटेकिंग लिया जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है. शहरी क्षेत्र के वोटर मतदान के दिन को छुट्टी का दिन बना लेते हैं, जबकि इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए. डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश की व्यवस्था है.कार्यक्रम में वोटर अवेयरनेस ग्रुप के साथ स्कूल और कॉलेजों में बनाये गये इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर क्विज का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों से चुनाव से संबंधित प्रश्न पूछे गये.