17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा कारोबारियों का मुख्य टारगेट युवा होते हैं

रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि मादक पदार्थों के कारोबारियों का मुख्य टारगेट युवा होते हैं. उन्होंने कहा कि युवा इस देश के तकदीर एवं तस्वीर है.

रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि मादक पदार्थों के कारोबारियों का मुख्य टारगेट युवा होते हैं. उन्होंने कहा कि युवा इस देश के तकदीर एवं तस्वीर है. इनसे देश को काफी उम्मीदें हैं. मादक पदार्थों के विरुद्ध झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे सघन जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने की आवश्यकता है, ताकि पूरे झारखंड में नशे की चपेट से उन्हें बचाया जा सकें. कुलपति डॉ सिन्हा सोमवार को एनएसएस के तत्वावधान में आर्यभट्ट सभागार में आयोजित युवा संवाद, शपथ, भाषण तथा स्लोगन प्रतियोगिता में बोल रहे थे. इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने कहा कि प्रतियोगी दुनिया में बढ़ते दबाव के कारण युवाओं में मादक पदार्थों की लत लग जाती है, जो देश के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि कोटा एक बहुत बड़ा उदाहरण है. ऐसी स्थिति में युवाओं को स्वयं दृढ़ संकल्पित होकर मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूक होना चाहिए. कार्यक्रम को संयुक्त सचिव राजेश कुमार साह, कुलसचिव बिनोद नारायण, सीसीडीसी डॉ पीके झा, सीवीएस उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 25 जून को निबंध व पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा. विजयी प्रतिभागियों को 26 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. इससे पहले यहां हुई भाषण प्रतियोगिता में कुमार सत्यम, आकाश कुमार, आयुष राज राय, आलम कुजूर, दीपक मांझी, अनमोल टोप्पो, प्रणव राम तिवारी, सलोनी कुमारी, ग़ुलाफरिन रिजवान व विशाखा कुमारी, स्लोगन प्रतियोगिता में विधि शर्मा, पीयूष कुमार, लवली वर्णवाल, खुशी भारती, संकल्प कुमार, नवीन किशोर, अतुल कुमार, अंजली कुमारी, पुरूषोत्तम कुमार, धीरज कुमार, पम्मी कुमारी, अनिष्का कुमारी, स्वर्णिमा सिंह देव, रश्मि सिंह व नीरज कुमार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel