शराब तस्करी के आरोप में युवक रांची स्टेशन से गिरफ्तार

बिहार जा रहे युवक रौशन कुमार को आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:01 AM

रांची. बिहार जा रहे युवक रौशन कुमार को आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मिले ट्रॉली बैग से 36 बोतल शराब बरामद की गयी है. इसका बाजार मूल्य करीब 25 हजार रुपये है. आरोपी युवक जहानाबाद के काको का रहनेवाला है. आरोपी को गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन पर लगातार शराब की जांच के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान चलाया जाता है. इसी दौरान एक युवक संदिग्धावस्था में ट्रॉली बैग के साथ दिखा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने शराब की बोतलों को रांची से खरीदा था और उसे ट्रेन से लेकर जहानाबाद जानेवाला था. जिससे वह वहां इसे अधिक मूल्य पर बेचकर लाभ कमा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version