हरमू रोड से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार युवक चंदन वर्मा (23 वर्ष) को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी युवक शिवाजी लेन हरमू रोड का रहने वाला है. पूछताछ में चंदन वर्मा ने ब्राउन शुगर खरीदने और बेचने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस के अनुसार चंदन वर्मा के बारे में बुधवार की रात इस बात की सूचना मिली थी कि वह हरमू स्थित एक बैंक के पास अवैध रूप से नशीले ड्रग्स की खरीद-बिक्री कर रहा है. इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान आरोपी युवक पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से प्लास्टिक में लपेटा 16 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और उसके साथ इस कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है