Photos: फ्लॉप रहा नियोजन नीति के खिलाफ यूथ एसोसिएशन का झारखंड बंद
झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन ने झारखंड बंद आहूत किया था. 10 अप्रैल को झारखंड बंद को लेकर जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन की तैनाती बढ़ा दी गयी थी, लेकिन यह बंद बिल्कुल बेअसर दिखा. चौक-चौराहों पर हर दिन की तरह चहल-पहल रही. स्थिति बिल्कुल सामान्य रही.
झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में यूथ एसोसिएशन का झारखंड बंद पूरी तरह से फ्लॉप रहा. ये तस्वीर झारखंड बंद के दिन रांची के कचहरी चौक की है, जहां स्थिति सामान्य दिखी.
झारखंड बंद के दिन भी रांची की सड़कों पर आवाजाही हर रोज की तरह सामान्य ही दिखी.
खास बात यह है कि नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से बंद का आवाहन तो किया गया था, लेकिन बंद समर्थक सड़क पर उतरे ही नहीं.
बंद समर्थक भले ही सड़क पर ना उतरे हों, लेकिन रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार थी. रांची के हर चौक-चौराहे पर पुलिस जवान गश्ती में रहे.
हरमू बायपास में भी आवाजाही आम दिनों की तरह ही देखने को मिली. वहीं चौक के किनारे पुलिस बल भी खड़े दिखे.
यह तस्वीर बिरसा चौक की है. जहां झारखंड बंद के दिन सुबह-सुबह स्थिति बेहद सामान्य दिखी.
रांची के बाजार भी रोज की तरह खुले दिखे. बंद का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला.
इधर झारखंड बंद को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर भी पुलिस जवान तैनात रहे.