रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने युवाओं से कहा है कि वे रचनात्मक सोच और समाधान आधारित दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायें. आप अपनी प्रतिभा से विशिष्ट पहचान स्थापित करें एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें. राज्यपाल बुधवार को राजभवन में 10 से 12 जनवरी 2025 तक नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 28 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 में भाग ले रहे झारखंड राज्य के प्रतिभागियों के साथ संवाद कर रहे थे.
राज्यपाल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं के कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि भारत की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता है. राज्यपाल ने कहा कि आप अपनी कला, ज्ञान और कौशल को प्रस्तुत कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें. उन्होंने प्रतिभागियों के साथ संवाद करते हुए युवाओं से स्टार्ट अप से संबंधित उनके विचार साझा किये. इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने प्रतिभागियों को बेहतर पीपीटी प्रस्तुति के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये.राष्ट्रीय युवा महोत्सव के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया
उन्होंने कहा कि प्रस्तुति ऐसी हो, जो श्रोताओं में उत्सुकता जगाये और उसमें समाधान प्रस्तुत करने की स्पष्टता हो. कार्यक्रम में युवाओं द्वारा 1. मेकिंग इंडिया स्टार्ट अप कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड, टेक फॉर विकसित भारत, 3. इंपावरिंग वीमेन एंड इंप्रूविंग सोशल इंडीकेटर अौर 4. इनहांसिंग प्रोडक्टिविटि इन एग्रीकल्चर विषयों पर पीपीटी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक संदीप कुमार, नेहरू युवा केंद्र संगठन राज्य निदेशक ललिता कुमारी सहित कई युवा प्रतिभागी उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है