Cricket: यूथ सीए, झारखंड ज्योति क्लब और क्लब ऑफ 22 यार्ड्स जीते
आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गये
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में यूथ सीए ने जस्टिस ब्लू को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में झारखंड ज्योति क्लब ने आरसीएफसीसी को 146 रनों से पराजित किया. तीसरे मैच में क्लब ऑफ 22 यार्ड्स ने गलैक्सी सीए को 32 रन से हराया. जस्टिस ब्लू: 147 रन (प्रतीक 25, अभिषेक 21, आरव दो व प्रतीक चार विकेट). यूथ सीए: 3/153 (गुलशन 35, रवि 40 नाबाद, समीर दो विकेट). झारखंड ज्योति क्लब: 8/276 (शेएब 157, अलिफ 31, रपसन अंसारी 21, प्रिंस तीन विकेट). आरसीएफसीसी: 130 रन (आशीष 50, सुमित 26 नाबाद, रपसन तीन, तौकिफ व अरमान दो-दो विकेट). क्लब ऑफ 22 यार्ड्स: 5/177 (काव्यांश 31, विभूति 73, सत्यम 28, विवेक व परवाज दो-दो विकेट). गलैक्सी सीए: 9/145 (आकाश 34, विभूति व किशन तीन-तीन विकेट)./()
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है