रांची. आरपीएफ रांची की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के पास से शराब के साथ युवक टुनटुन (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह पटना जिला के अगमकुआं का रहने वाला है. आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी के दौरान छह बोतल शराब बरामद किया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 18624 से उक्त शराब को पटना लेकर जाने वाला था. पटना पहुंचने के बाद उसकी योजना शराब को अत्यधिक कीमत पर बेचने की थी. बरामद अवैध शराब की कीमत 7400 रुपये है. रविवार को आरपीएफ ने शराब के साथ आरोपी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है