Cricket: यूथ सीसी और एस्कॉट सीए जीते

आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:34 PM

रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में यूथ सीसी ने साइ ई को 262 रनों से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में एस्कॉट सीए ने साइ धुर्वा ए को छह विकेट से हराया. यूथ सीसी: 7/341 (गुलशन 122, आयुष 32, प्रतीक 53, रवि 42, चिराग तीन व राजवीर दो विकेट). साइ ई: 79 रन (शिवाय 25, रवि चार, गुलशन तीन व कृष दो विकेट). साइ धुर्वा ए: 123 रन (अनुकृष्ण 25, उज्जवल 20, कासिफ चार व संदीप तीन विकेट). एस्कॉट सीए: 4/124 (अमन 62, अनुकृष्ण दो विकेट).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version