रांची (विशेष संवाददाता). एसएस मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए तथा इसे प्राप्त करने के लिए पूरी कर्मठता व लगन के साथ लग जाना चाहिए. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के चिराग परमार ने कहा कि हम युवा दिवस के अवसर पर तीन शब्द को समझें व जानें. पहला राष्ट्र, दूसरा युवा व तीसरा विवेकानंद. स्वयं के द्वारा राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ करना है. इससे पूर्व डॉ समर सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया. इस अवशर पर विद्यार्थियों की तरफ से पूनम कुमारी, रितेश कुमार यादव, रूबी कुमारी, हवलदार उरांव, पायल कुमारी ने भी अपने विचार रखे. संचालन डॉ कन्हैया लाल व धन्यवाद ज्ञापन डॉ त्रिभुवन कुमार साही ने किया. कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ सुबास साहु, डॉ रीना कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ संजय सारंगी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ जेबा, डॉ मुकेश उरांव, नेहा टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है