नामकुम. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा टांगरटोली स्थित खेत में गिरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से रोहित सांगा (19) पिता-सुरेश सांगा की मौत हो गयी. वहीं उसके एक कुत्ते की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि युवक अपने कुत्ते के साथ मिलिट्री डेयरी फॉर्म के समीप खेत में शौच करने जा रहा था. इसी दौरान खेत में गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. इससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया. बाद में पुलिस ने सभी को मुआवजे की जानकारी देते हुए शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है