रातू.
रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक के पास मंगलवार को रात लगभग आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली निवासी आशीष एक्का (18) की मौत हो गयी. जबकि उसका साथी सेन्हा निवासी रतिंद्र उरांव घायल हो गया. दुर्घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दोनों युवक रिंग रोड पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गये, जबकि आशीष का पूरा सिर क्षतिग्रस्त हो गया. रातू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है, जबकि घायल रतिंद्र उरांव को इलाज के लिए रिम्स भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है