एनयूएसआरएल रांची में यूथ फेस्ट ”आविर्भाव” का आगाज
शैक्षणिक उत्कृष्टता के अलावा छात्र जीवन में खेलकूद भी जरूरी है. यह बात न्यायमूर्ति अनुभा रावत ने कही. वह एनयूएसआरएल रांची में शनिवार को शुरू हुए वार्षिक यूथ फेस्ट आविर्भाव में बोल रही थीं.
रांची. शैक्षणिक उत्कृष्टता के अलावा छात्र जीवन में खेलकूद भी जरूरी है. यह बात न्यायमूर्ति अनुभा रावत ने कही. वह एनयूएसआरएल रांची में शनिवार को शुरू हुए वार्षिक यूथ फेस्ट आविर्भाव में बोल रही थीं. मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों और खेल के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थागत कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और इसमें अपनी योग्यता को सिद्ध करने की बात कही.
चार दिवसीय फेस्ट की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि जस्टिस अनुभा रावत चौधरी, वीसी प्रो अशोक आर पाटिल और आविर्भाव के सभाध्यक्ष संचित सिन्हा ने मशाल जलाकर किया. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने फेस्ट के दौरान होनेवाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगले चार दिनों तक सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद के कार्यक्रम होंगे. इसमें एनयूएसआरएल रांची समेत राज्य के अन्य शैक्षणिक विवि व संस्थानों से 1000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इस मौके पर वीसी प्रो अशोक आर पाटिल ने आविर्भाव के उद्देश्य पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिभा और रचनात्मकता को बल देने की जरूरत है.