सिर्फ यीशु ही हैं, जिन्होंने हमारे लिए दे दी जान, यूथ फेस्टिवल में स्टेला रमोला का युवाओं को संदेश

जीसस कॉल्स ने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टानाभगत स्टेडियम में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया. सुसमाचार प्रचारक स्टेला रमोला और ब्रदर सैमुएल दिनाकरन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ यीशु ही हैं, जिन्होंने हमारे लिए जान दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2024 10:20 PM

रांची: जीसस कॉल्स की ओर से शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टानाभगत स्टेडियम में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसमें सुसमाचार प्रचारक स्टेला रमोला और ब्रदर सैमुएल दिनाकरन ने युवाओं को संबोधित किया. मौके पर स्टेला रमोला ने कहा कि आप जिंदगी में किसी न किसी पर भरोसा करते हैं, लेकिन वह आपके कितने भी करीब क्यों न हो, आप उन पर कितना भी भरोसा क्यों नहीं करें, वह आपके लिए अपनी जान नहीं देंगे. सिर्फ यीशु ही हैं, जिन्होंने आपके लिए अपनी जान दी है. यीशु ने अपनी जान दी, ताकि हमें छुटकारा मिल सके, चंगाई मिल सके, हम श्राप से मुक्त हो सकें.

ईश्वर ने सहायक के रूप में पवित्र आत्मा को भेजा


स्टेला ने कहा कि हम आज यहां हैं, ताकि यीशु का उत्सव मना सकें. वह हमारे जीवन में आया है, ताकि सामर्थी कामों को कर सकें. आज का दिन विशेष है और वह सामर्थी प्रभु हमसे व्यक्तिगत रीति से मिलना चाहता है. स्टेला ने कहा कि अगर हम निराश हैं, हमारे जीवन में परेशानियां हैं, अगर हमारे हृदय टूटे हुए हैं और आपका कोई मित्र नहीं है, तो यीशु को पुकारें और उसे अपने जीवन में स्थान दें. हम अगर उस सामर्थी ईश्वर को पुकारते हैं, तो वह हमारे जीवन में बड़े कामों को कराता है. बाइबल के उत्पत्ति ग्रंथ का जिक्र करते हुए स्टेला ने कहा कि ईश्वर ने आदम के लिए उसकी सहायक हव्वा को बनाया. उसी तरह ईश्वर ने हमारे लिए सहायक के रूप में पवित्र आत्मा को भेजा है. स्टेला ने कहा कि पाप हमें अपने उद्देश्यों से भटका देता है. फिर तब हम वह नहीं बनते हैं, जो ईश्वर हमें बनाना चाहता है.

प्रार्थना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

दूसरे सत्र में ब्रदर सैमुएल दिनाकरन ने भी युवाओं को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत जीइएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की ने प्रार्थना से की. कार्यक्रम में रेव्ह जोन टोप्पो, बिशप पूर्णसागर नाग, ब्रदर एरियल तिग्गा, ब्रदर मिहिर तोपनो और सिस्टर मेरी बारला सहित अन्य उपस्थित थे.

मसीही गीतों से युवाओं को झुमाया


कार्यक्रम में स्टेला ने मसीही गीत पेश किये. संग तेरे हम गाने जायें, आये मुसीबत मुस्करायें…, तेरे भवन में आनंद की भरपूरी…, पाप हटाने को..शाप हटाने को तू जग में आया…, जैसे कई गीतों ने युवाओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इस अवसर पर युवाओं ने पाप, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर डिबेट में हिस्सा लिया. कई युवाओं ने यीशु की वजह से जीवन में आये परिवर्तनों पर गवाही दी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पोषण सखी दीदियां, सीएम हाउस में किया अभिनंदन

Also Read: Jharkhand Crime: नशे के खिलाफ एक्शन, 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर अरेस्ट

Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट

Also Read: Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त

Next Article

Exit mobile version