ranchi news : डीएसपीएमयू में 12 से 14 तक युवा महोत्सव, तैयारी को लेकर बैठक
ranchi news : डीएसपीएमयू में युवा महोत्सव स्पंदन का आयोजन 12 से 14 दिसंबर 2024 तक होगा. आयोजन के लिए डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ विनय भरत और डॉ शालिनी लाल को समन्वयक बनाया गया है.
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में युवा महोत्सव स्पंदन का आयोजन 12 से 14 दिसंबर 2024 तक होगा. आयोजन के लिए डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ विनय भरत और डॉ शालिनी लाल को समन्वयक बनाया गया है. सोमवार को आयोजन समितियों ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. तीन दिवसीय इस आयोजन में संगीत, नृत्य, लिटरेरी इवेंट्स , थियेटर, फाइन आर्ट्स आदि प्रतियोगिताएं होंगी. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इस महोत्सव का मूल उद्देश्य वर्ष भर की एकेडमिक गतिविधियों के उपरांत युवा महोत्सव के माध्यम से यहां के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक विधाओं को भी उजागर करना है.
राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में मिलेगा अवसर
कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने कहा कि इस युवा महोत्सव से चयनित प्रतिभागी आगे आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दर्शायेंगे. कुलपति व कुलसचिव ने सभी कमेटियों के सदस्यों से अपने दायित्वों के निर्वहन करने की अपील की. यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी.यूथ फेस्टिवल के लिए आज तक रजिस्ट्रेशन
डीएसपीएमयू में यूथ फेस्टिवल-2024 स्पंदन में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 10 दिसंबर 2024 (सुबह 10 बजे तक) तक के लिए बढ़ा दी गयी है. पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि नौ दिसंबर निर्धारित थी. डीएसडब्ल्यू सर्वोत्तम कुमार के अनुसार जो विद्यार्थी म्यूजिक व डांस इवेंट में भाग लेने चाहते हैं, वे संबंधित विभाग में 10 दिसंबर 2024 को प्रारंभिक स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते हैं. डांस के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 10 बजे सुबह तथा म्यूजिक के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट अपराह्न दो बजे से लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है