ranchi news : मारवाड़ी कॉलेज में युवा महोत्सव इंद्रधनुष का आगाज
ranchi news : मारवाड़ी कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव इंद्रधनुष का आगाज किया गया. शुक्रवार को उदघाटन समारोह के साथ थियेटर, लिटरेरी और फाइन आर्ट इवेंट के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव इंद्रधनुष का आगाज किया गया. शुक्रवार को उदघाटन समारोह के साथ थियेटर, लिटरेरी और फाइन आर्ट इवेंट के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. युवा महोत्सव का समापन शनिवार को दो बजे होगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव कॉलेज का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का महत्तम अवसर प्राप्त होता है. ऐसे आयोजन से छात्र प्रेरित होते हैं और अपने अंदर छिपे गुणों को विकसित करते हैं. कॉलेज के गर्ल्स सेक्शन की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ स्नेहा प्रभा महतो ने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के छात्र कला तथा संस्कृति में कई प्रतिमान स्थापित किये हैं. इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, कल्चरल कमेटी की संयोजिका डॉ सुनीति नायक, डॉ सीमा चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
प्रतियोगिता में 70 से अधिक छात्रों ने लिया भाग, घोषित हुए परिणाम
पहले दिन हुए अलग-अलग इवेंट की प्रतियोगिता में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसके परिणाम भी घोषित कर दिये गये. क्विज प्रतियोगिता में शिवम कुमार प्रजापति प्रथम, निशांत उरांव द्वितीय व कृतिका कुमारी तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रणव राम तिवारी प्रथम, मोहम्मद सनाउल्लाह द्वितीय, सुश्री कशिश तृतीय, एलोक्यूशन प्रतियोगिता में हर्षिता कुमारी प्रथम, प्रणव राम तिवारी द्वितीय तथा अराधना कुमारी तृतीय, कार्टूनिंग प्रतियोगिता में रश्मि कुमारी प्रथम व प्रियांशी कुमारी द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम व अपूर्वा पाठक द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका दुबे प्रथम, मुस्कान परवीन द्वितीय व काजल कुमारी तृतीय, पोस्टर मेकिंग में कनक लता कुमारी प्रथम, आसिफ हुसैन द्वितीय व सारथी नारायण गोराई तृतीय, स्पोर्ट फोटोग्राफी में सूरज कुमार साहू प्रथम, स्किट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिलशान मुनीर तथा ग्रुप प्रथम, माइम प्रतियोगिता में नीतू मांझी तथा ग्रुप प्रथम, मिमिक्री में आयुष राजन दुबे प्रथम और वन एक्ट प्ले में तोषी कुमारी तथा ग्रुप प्रथम स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है