रांची. कला और संस्कृति से रहित मानव पशु के समान माना गया है. प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ न कुछ प्रतिभा कला के रूप में निहित होती है. आवश्यकता है उसे तराशने की. युवा महोत्सव यह मंच प्रदान करता है. ताकि छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त कर सकें. यह बातें मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कही. वह कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव इंद्रधनुष के समापन के अवसर पर बोल रहे थे. वहीं कल्चरल कमेटी की संयोजिका डॉ सुनीति नायक ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज प्रतिभाओं की खान है. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डॉ सुशील अंकन, अनुभव चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.
अंतिम दिन विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
समारोह के अंतिम दिन 60 से अधिक विद्यार्थियों ने फोक डांस, ट्राइबल डांस तथा म्यूजिक इवेंट के अंतर्गत सिंगिंग की विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया. क्लासिकल सिंगिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत क्लासिकल वोकल में वैष्णवी श्री प्रथम, रश्मि कुमारी द्वितीय व अजय तृतीय, लाइट वोकल में अभिनव राज शर्मा प्रथम, रश्मि कुमारी द्वितीय, गीता कच्छप तृतीय, वेस्टर्न वोकल में वैष्णवी श्री प्रथम, ग्रुप सांग इंडियन में स्नेहा कुमारी व खुशी गोसाईं प्रथम, आशीष कुमार, अजय कारण व इमरान अंसारी द्वितीय, क्लासिकल डांस सोलो में माही कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय व कशिश तृतीय, क्लासिकल ग्रुप डांस में नंदिनी व अर्पिता प्रथम, फोक डांस के अंतर्गत साक्षी कुमारी प्रथम, मोही कुमारी द्वितीय, अदिति श्रीवास्तव तृतीय, डुएट फोक डांस में अनामिका दुबे प्रथम, लाइबा इजाल द्वितीय, ग्रुप फोक डांस में मुंडारी डांस प्रथम, एनसीसी नागपुरी ग्रुप द्वितीय, नागपुरी लोक डांस तृतीय स्थान पर रहे.प्रस्तुति : अनुष्का वर्मा अौर कृष्णा कुमारी (इंटर्न)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है