14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन, नागपुरी व मणिपुरी नृत्य पर थिरकीं छात्राएं

झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव शनिवार को संपन्न हो गया. इसका आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार एवं आड्रे हाउस सभागार में किया गया था.

लाइफ रिपोर्टर @ रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ. इस दौरान प्राचार्या, शिक्षिका व छात्राओं ने मंच पर एक साथ नृत्य किया. छात्राओं ने आदिवासी, नागपुरी व मणिपुरी नृत्य पर समां बांध दिया. उपस्थित लोगों से खूब वाहवाही लूटी. समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की.

इन्हें मिला पुरस्कार

वाद-विवाद प्रतियोगिता में आस्था कुमारी को प्रथम, नीतू को द्वितीय तथा मुक्ता माला कर्जी को तृतीय पुरस्कार मिला. काव्य पाठ में आयुषी प्रथम, श्वेता द्वितीय व इशिका तृतीय रहीं. मेघाश्री व सुषमा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार मिला. क्विज में अनिशा कुमारी, सानिया, श्रेया राय, आस्था व निशु ग्रुप अव्वल रहा. वहीं, खुशी, सोनाली, अंजलि, प्रिया, तनु महतो ग्रुप को दूसरा व श्रुति सौम्या, नूपुर रानी, श्रेया सिंह, प्रेरणा व तान्या ग्रुप को तीसरा पुरस्कार मिला. अंग्रेजी काव्य पाठ में अंशिका घोष को प्रथम, अंकिता सिंह को द्वितीय तथा कौशिकी व कशिश पोद्दार को तृतीय पुरस्कार मिला. अंग्रेजी वाद-विवाद में बुसरा तस्मीन को प्रथम, तानिया कपूर को द्वितीय तथा आयशा फातिमा को तृतीय पुरस्कार मिला. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अल्वी सभा, द्वितीय पुरस्कार अंशु तथा खुशी और साक्षी को तृतीय पुरस्कार मिला. ग्रुप सांग में म्यूजिक डिपार्टमेंट को प्रथम, बीएड डिपार्टमेंट को द्वितीय तथा जियोग्राफी डिपार्टमेंट को तृतीय पुरस्कार मिला. वन एक्ट प्ले में जलियांवाला बाग प्रस्तुत कर रही नंदिनी सहगल ग्रुप को प्रथम व आरती रानी ग्रुप को विकसित भारत-2047 पर द्वितीय पुरस्कार मिला. पेंटिंग में पूनम कुमारी को प्रथम, कोमल कुमारी को द्वितीय तथा रिचा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. पोस्टर मेकिंग में श्रावणी कुमारी को प्रथम, निधि कुमारी को द्वितीय तथा अनुकुना चक्रवर्ती को तृतीय पुरस्कार मिला. ऑन द स्पॉट पेंटिंग में पूनम कुमारी को प्रथम, कोमल कुमारी को द्वितीय तथा रिचा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. कार्टूनिंग प्रतियोगिता में नानी गुप्ता को प्रथम, सोनी प्रकाश यदुवंशी को द्वितीय तथा प्रिया को तृतीय पुरस्कार मिला. कोलाज प्रतियोगिता में निधि सलोनी को प्रथम, कृति भारद्वाज को द्वितीय पुरस्कार मिला.

क्ले मॉडलिंग में रेखा को प्रथम, गुलाबशा परवीन को द्वितीय पुरस्कार, डिजिटल पोस्टर मेकिंग में परिमाण कुमारी को प्रथम, सुमंत्य को द्वितीय तथा मधु कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. रंगोली प्रतियोगिता में पूजा कुमारी को प्रथम, ममता कुमारी को द्वितीय तथा मीनाक्षी को तृतीय पुरस्कार मिला. एकल गान प्रतियोगिता भजन में सहजियो रितुपर्णा को प्रथम, स्वाति कुमारी को द्वितीय तथा पुतुल को तृतीय पुरस्कार मिला. लोक नृत्य प्रतियोगिता में अंजलि ग्रुप को प्रथम, लवली ग्रुप को द्वितीय तथा सलोनी ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला.

युवा उत्सव का रंगारंग समापन, 700 प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव शनिवार को संपन्न हो गया. इसका आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार एवं आड्रे हाउस सभागार में किया गया था. युवा उत्सव का उदघाटन मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को किया था. उत्सव में सभी 24 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 720 प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समूह इवेंट में प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये दिये गये. वहीं एकल इवेंट्स में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार छह हजार और तृतीय पुरस्कार चार हजार रुपये दिये गये. पोस्टर मेकिंग में धनबाद के आयुष विश्वकर्मा प्रथम, दुमका की अनुप्रिया कुमारी द्वितीय व धनबाद की खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं लोक गीत (समूह) में गुमला जिला पहले, रांची जिला दूसरे और पश्चिम सिंहभूम तीसरे स्थान पर रहा. फोटोग्राफी में बोकारो के रोहित राज पहले, राहुल कुमार गुप्ता दूसरे और पूर्वी सिंहभूम के कुलप्रीत भामरा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कहानी लेखन में रांची की सुजीता मुंडू पहले, धनबाद की सुरभि कुमारी दूसरे और नव कुमार दत्त तीसरे स्थान पर रहे. लोक नृत्य (समूह) में रांची जिला पहले, पश्चिम सिंहभूम दूसरे और खूंटी जिला तीसरे स्थान पर रहा. लोक गीत (समूह) में पश्चिम सिंहभूम की ओलिविया विश्वास पहले, चतरा की सिमरन साहा दूसरे और देवघर की रिया साहा तीसरे स्थान पर रहीं. भाषण में रांची के आकाश कुमार पहले, रांची की सान्या दूसरे और पूर्वी सिंहभूम के शुभम कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

Also Read: Merry Christmas : शांति का संदेश लेकर आज धरती पर आयेंगे प्रभु यीशु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें