रांची. अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए पांच जिलों के अभ्यर्थियों ने सोमवार को खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. पांच जिलों में लातेहार, गुमला, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. इस दौरान क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय, दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर आरआर कामथ भर्ती रैली स्थल पर मौजूद रहे. उन्होंने सेना बहाली की चयन प्रक्रिया व रैली स्थल पर की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही रैली स्थल पर तैनात सैन्य अधिकारियों और जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिये. इस वर्ष उम्मीदवारों की संख्या पिछले वर्ष से काफी अधिक देखने को मिली.
फॉर्म में गलत सूचना देने पर परीक्षा से किया जायेगा वंचित
सेना भर्ती कार्यालय रांची की ओर से उम्मीदवारों को हिदायत दी गयी कि कोई भी उम्मीदवार फॉर्म भरते समय गलत सूचना नहीं भरे. फॉर्म भरने के समय अच्छे से सभी डिटेल्स की जांच करके ही फॉर्म भरे. गलत सूचना देने के कारण उम्मीदवारों को परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है. कई उम्मीदवार इस प्रकार की गलतियां करते हुए मिले और उनको चयन प्रक्रिया से बाहर होना पड़ा. इसके अलावा फर्जी दस्तावेज का प्रयोग नहीं करने की भी चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है