बेटिकट ट्रेन से उतारे गये अमर को युवाओं ने की मदद

हरियाणा के थानेसर कुरुक्षेत्र निवासी अमर सिंह को मोहननगर डकरा के युवाओं की एक टीम ने कुरुक्षेत्र का रेलवे टिकट कराकर उसे घर भेजने में मदद की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:11 PM

डकरा. हरियाणा के थानेसर कुरुक्षेत्र निवासी अमर सिंह को मोहननगर डकरा के युवाओं की एक टीम ने कुरुक्षेत्र का रेलवे टिकट कराकर उसे घर भेजने में मदद की. अमर सिंह डकरा में घूम-घूम कर मजदूरी या अन्य कोई भी काम मांग रहा था. ताकि उस पैसे से टिकट कराकर वापस अपने घर कुरुक्षेत्र लौट सके. दो दिन पहले बिलासपुर जाने के दौरान उसका बैग चोरी हो गया था. जिसमें बैग के साथ पैसे, मोबाइल, फैशन डिजाइनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट, कपड़े सहित सब चला गया. पांच मई को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत कर वह वापस लौट रहा था. लेकिन बेटिकट यात्रा करने पर उसे खलारी रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया. जिसके बाद वह घूम कर लोगों से काम मांग रहा था. मोहननगर के सुरेंद्र चौहान, सूरज कुमार, अवधेश चौहान, किशोर चौहान, अखिलेश चौहान, संतोष चौहान, गुड्डू साव ने उससे पूछताछ कर की तो उन्हें एसी कोच थ्री का टिकट कराकर और 1500 रुपये नकद देकर ट्रेन से विदा किया. अमर जाते हुए वह बार-बार कह रहे थे कि खलारी-डकरा को इस मदद के लिए जीवनभर याद रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version