रांची.
अग्निवीर जीडी श्रेणी की बहाली में हजारीबाग, रामगढ़ व दुमका जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान उन्हें दलालों से सावधान रहने को कहा गया. सेना भर्ती कार्यालय रांची की ओर से बहाली में आये उम्मीदवारों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी उम्मीदवार फर्जी दस्तावेज लेकर न आयें. वे सिर्फ प्रमाणित और सही प्रमाणपत्र ही लेकर आयें. बहाली के दौरान दस्तावेजों की जांच गहनता से की जा रही है.10 अगस्त तक चलेगी मेडिकल जांच
फिजिकल फिटनेस टेस्ट में बड़ी संख्या में उम्मीदवार सफल हुए हैं. सफल उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए उम्मीदवारों को जिस तिथि को बुलाया गया है, उस दिन उपस्थित होने को कहा गया है. रिव्यू वाले उम्मीदवारों को भी निर्धारित तिथि पर मेडिकल के लिए पहुंचने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है