फिरौती के लिए अपहृत युवक जंगल से बरामद

रामगढ़ पुलिस ने अपहृत युवक मो सैफ को बरामद करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:24 AM

रांची. रामगढ़ पुलिस ने अपहृत युवक मो सैफ को बरामद करने में सफलता पायी है. झरिया थाना क्षेत्र के रसूलबाग निवासी सैयद नुमान के पुत्र मो सैफ उर्फ अरमान का अपराधियों ने हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में अपहरण कर लिया था. वह डायकीन कंपनी में सेल्स मैनेजर है. अपराधियों ने फोन कर उसके परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

रांची जाने के क्रम में हुआ अपहरण

मो सैफ के भाई फैजान ने बताया कि रविवार को उसका भाई मो. सैफ हजारीबाग से रांची जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसने एक ऑल्टो कार से लिफ्ट मांगा. गाड़ी में पहले से दो लोग बैठे थे. कुछ दूर जाने के बाद मुंह में गमछा बांधे और तीन लोग गाड़ी में बैठ गये. रामगढ़ के जंगल में मो. सैफ को ले जाकर बांध दिया. उसके बाद रसूलबाग में उसके घर फोन कर 25 लाख फिरौती की मांग की. इससे पूरा परिवार सहमा हुआ है.

रात तीन बजे मिली अपहरण की सूचना

सैफ के भाई फैजान ने बताया कि रविवार की रात करीब तीन बजे फोन आया कि मो. सैफ का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस या किसी को कुछ बताया, तो बुरा अंजाम होगा. उसने सोमवार को कंपनी के अधिकारियों को अपहरण की सूचना दी. कंपनी के अधिकारियों ने रामगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ के जंगल से मो सैफ को बरामद कर लिया. अब पूछताछ चल रही है. इधर, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार का कहना है कि मामला रांची रामगढ़ का है. इनका पूरा परिवार रांची में ही रहता है. झरिया में इनका कोई रिश्तेदार है, जो चार दिन पहले थाना आया था. वह मौखिक रूप से सूचना देकर चले गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version