रांची के तमाड़ में प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
युवक का आरोपी की पत्नी से था प्रेम प्रसंग, मिलने के बहाने बुलाया व दाउली से गला काटा. 27 अगस्त को दिउड़ी मंदिर गया था पूजा करने
पुलिस ने तीन दिन से लापता सोनाहातू, तेलवाडीह निवासी अमृत सेठ (25 वर्ष) का शव सोमवार को जाहीरटीकर गांव के समीप झाड़ी से बरामद किया. साथ ही उसकी हत्या के आरोप में विकास मुंडा अौर उसकी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अमृत सेठ 27 अगस्त को दिउड़ी मंदिर पूजा करने आया था. पूजा के बाद वह जाहीरटीकर गांव गया.
साथ में उसका दोस्त अजीत मछुआ भी था. वह दोस्त को रास्ते में छोड़कर किसी से मिलकर आने की बात कह कर आगे चला गया. जब वह शाम तक नहीं लौटा, तो अजीत ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अमृत का पता नहीं चला. इसके बाद उसके भाई गोपी सेठ ने 28 अगस्त को तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के क्रम में अमृत का मोबाइल खंगाला, तो अंतिम कॉल जाहीरटीकर निवासी विकास मुंडा का मिला.
पुलिस ने जब विकास मुंडा से पूछताछ की, तो वह इंकार करता रहा. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह मोबाइल घर में छोड़कर काम पर चला जाता था. इसी दौरान अमृत सेठ उसकी पत्नी पूजा देवी से फोन पर बातचीत करता था. दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी होने पर उसकी हत्या की योजना बनायी. योजना के तहत अपनी पत्नी से फोन कराकर अमृत को बुलाया. अमृत जैसे ही जाहीरटीकर गांव के समीप पहुंचा. वहां घात लगाकर बैठे विकास मुंडा ने दाउली से अमृत की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.