Sarkari Jobs: झारखंड के युवाओं को है नये साल में उम्मीद, एक लाख से अधिक मिलेंगी सरकारी नौकरियां
सरकार जल्द ही नयी नीति के साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रही है. झारखंड के युवाओं को नव वर्ष 2023 से नौकरियों की उम्मीद हैं. यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष हो सकता है.
Sarkari Jobs: झारखंड के युवाओं को नव वर्ष 2023 से नौकरियों की उम्मीद हैं. रोजगार की आस में बैठे युवाओं के लिए यह वर्ष नियुक्तियों का वर्ष हो सकता है. एक लाख से अधिक पदों पर इस वर्ष नियुक्तियां हो सकती हैं. फिलहाल हाइकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित है. सरकार जल्द ही नयी नीति के साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रही है. कई लंबित प्रतियोगी परीक्षाओं को नये सिरे से सरकार लेने पर विचार कर रही है.
जेएसएससी परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली 2021 को झारखंड हाइकोर्ट द्वारा रद्द किये जाने के बाद इसके तहत चल रही सभी नियुक्ति प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गयी है. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके हित में फैसला लेगी. जिन नियुक्ति प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित किया गया है उन पर भी जल्द निर्णय लिया जायेगा. ऐसे में वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही राज्य के युवाओं के लिए काफी अहम है. इनमें स्थगित नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू हो सकती है. राज्य में आगे की नियुक्ति प्रक्रिया कैसे पूरी होगी इसको लेकर भी सरकार का नीति जनवरी 2023 में स्पष्ट हो जाने की संभावना है.
क्यों है वर्ष 2023 नियुक्ति को लेकर अहम
थर्ड व फोर्थ ग्रेड में नियुक्ति में राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले. इसके लिए वर्ष 2021 में नियमावली में संशोधन किया गया. इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी. 14 प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया चल रही थी. इनमें 11 हजार पदों पर नियुक्ति होनी थी. हाइकोर्ट के आदेश के बाद इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में वर्ष 2022 में नियुक्ति को लेकर चल रही सभी प्रक्रिया फिलहाल स्थगित है. वर्ष 2024 में पहले लोकसभा व फिर विधानसभा का चुनाव होना है. वर्ष 2024 में अधिकतर समय आचार संहिता में निकल जायेगा. ऐसे में अगर वर्ष 2023 में नियुक्ति नहीं हो सकी तो फिर नियुक्ति होना कठिन हो सकता है.
Also Read: New Year 2023: नये साल के जश्न को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बेतला नेशनल पार्क में उमड़ रहे पर्यटक
14 प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए युवाओं ने जमा किया था आवेदन
आठ लाख युवाओं ने जमा किया है आवेदन : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जो नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी उसमें कुल 11 हजार पदों के लिए लगभग आठ लाख युवाओं ने आवेदन जमा किया था.
इन नियुक्तियों के लिए जमा हुए थे आवेदन
-
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 956
-
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 1285
-
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 583
-
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 914
-
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 994
-
झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 991
-
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 452
-
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 690
-
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 3120
-
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 455
-
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 737
-
रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा 64
-
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 176
-
झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा 64
50 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति
सरकार द्वारा प्रस्तावित नियुक्तियों में शिक्षक की सबसे अधिक नियुक्ति होनी है. 50 हजार पद पिछले वर्ष राज्य सरकार द्वारा सृजित किये गये थे. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पांच वर्ष से नियुक्ति नहीं हुई है. 50 हजार पद पर भी दो चरण में नियुक्ति की घोषणा की गयी थी. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति जिलास्तरीय है.
इस माह नियुक्ति को लेकर स्पष्ट हो जायेगी स्थिति : जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि सरकार युवाओं के हित में फैसला लेगी. नियुक्ति को लेकर वर्तमान में जो स्थिति बनी है उस पर सरकार जल्द निर्णय लेगी. जनवरी 2023 में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. राज्य के युवाओं के हित को सुरक्षित रखते हुए ही नियुक्ति की जायेगी. हाइकोर्ट द्वारा नियमावली रद्द किये जाने के बाद जो स्थिति बनी है उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया कैसे पूरी की जाये, इस पर प्रारंभिक चर्चा भी हुई है. इस माह स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.