Ranchi : झारखंड ने केवल प्राकृतिक संसाधनों से भरपुर है, बल्कि बौद्धिक संसाधनों से भी भरापुरा है. तभी तो यहां के युवाओं ने राज्य से लेकर देशभर में अपना नाम रोशन किया है. सोमवार को जारी संघलोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी हुआ. वहीं मंगलवार को झारखंड लोकसेवा आयोग का रिजल्ट जारी हुआ. जहां दोनों लोकसेवा आयोग के परिणाम में राज्य के युवाओं ने अपनी धमक रखी. बोकारो की रहने वाली अब आइएएस की कुर्सी पर बैठेंगी. वहीं देवघर के बादल राज और रामगढ. की प्रतिभा रानी ने परचम लहाराया है.
देवघर के एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर सलौनाटांड़ निवासी रिटायर शिक्षक मनोज कुमार पांडेय के पुत्र बादल राज ने जेपीएससी में 87 वां रैंक हासिल किया है. बादल फिलहाल एयरफोर्स में वारंट ऑफिसर के तौर पर कार्यरत है. वर्ष 1997 में उन्होंने कोयरीडीह हाईस्कूल से मैट्रिक पास की. वर्ष 1999 में इंटर व वर्ष 2003 में देवघर कॉलेज से ग्रेजुएशन पास किया. वर्ष 2006 से इंडियन एयरफोर्स में नौकरी कर रहे बादल राज के पिता चुल्हिया हाईस्कूल के रिटायर्ड शिक्षक हैं. नौकरी करते हुए उसने तैयारी जारी रखी. छठी जेपीएससी में चार नंबर से वह पिछड़ गया था. बावजूद हिम्मत नहीं हारी और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की. बादल की इस सफलता पर उसके मित्र बीएलसी हाईस्कूल रिखिया के शिक्षक धीरेंद्र भारती व उसके मित्र प्राइवेट बैंक के कर्मी करनिबाग निवासी अनय पाठक ने हर्ष जाहिर करते हुए उसे शुभकामनाएं दी है.
रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के निकट रहने वाली प्रतिभा रानी ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्हें 43/252 रैंक हासिल हुआ है. प्रतिभा रानी को झारखंड म्युनिसिपल सर्विस आवंटित किया गया है. प्रतिभा के पिता पन्नालाल राम आरबी हाई स्कूल सांडी चितरपुर से अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हैं. वहीं माता कुमारी प्रमिला वर्तमान में केबी हाई स्कूल लारी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका है. प्रतिभा रानी ने दसवीं की परीक्षा साल 2010 में और 12वीं की परीक्षा 2012 में डीएवी बरकाकाना से पास की थी. इसके बाद बीटेक कोणार्क इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर ओडिसा से किया. इसके बाद साल 2020 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड से एमटेक की.
राज्य लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त संघ लोक सेवा में भी झारखंड के युवाओं की पैठ है. बोकारो डीपीएस की पूर्ववर्ती छात्रा दिव्या शक्ति अब आईएएस की कुर्सी पर बैठेंगी. उन्हें संघलोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश भर में 58 वां रैंक हासिल हुआ है. दिव्या डीपीएस बोकारो के 12वीं 2010 बैच की छात्रा हैं. बताते चलें कि दिव्या शक्ति को वर्ष 2019 की संघलोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 79वां रैंक मिला था. इसके बाद वे बिहार कैडर में ट्रेनी आइपीएस के रूप में कार्यरत थी.