18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज का युवक, माइक्रोबायोलॉजी का लैब टेक्निशियन व वृद्ध साधु हुआ स्वस्थ

राज्य में दो दिन में तीन कोराेना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. तीनों को स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. रांची से अभी तक 56 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी चुकी है.

रांची : राज्य में दो दिन में तीन कोराेना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. तीनों को स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. रांची से अभी तक 56 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी चुकी है. जिन्हें छुट्टी मिली है, उनमें तबलीगी जमात में शामिल होने आये वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टोबैगो का युवक भी शामिल है. दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसको रिम्स से खेलगांव के ट्रांजिट जेल में शिफ्ट कराया गया. पुलिस द्वारा एंबुलेंस से उसे खेलगांव भिजवाया गया.

वहीं रिम्स के माइक्राेबायोलाजी विभाग का लैब टेक्निशियन भी कोरोना से जंग जीत गया है. रात 7:30 बजे उसे भी रिम्स के कोविड- 19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इधर, चुटिया निवासी वृद्ध कोरोना पॉजिटिव साधु का रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. मंगलवार को दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद साधु को रिनपास भेज दिया गया. साधु मानसिक रूप से बीमार है, जिसके कारण उसका आगे का इलाज रिनपास में ही चलेगा. जानकारी के अनुसार साधु सबसे पहले मेडिसिन विभाग में डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में भर्ती हुआ था.

डॉक्टर उसे रिनपास में शिफ्ट कराने की साेच ही रहे थे कि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद साधु को काेविड अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. साधु के भर्ती होने पर कोविड के डॉक्टर, नर्स के साथ- साथ पुलिस भी परेशान हो गयी थी. मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह कभी दरवाजा बंद कर लेता था, तो कभी खाना खाने से इनकार कर देता था. रिम्स से उसकी छुट्टी होने पर मेडिकल स्टाफ राहत की सांस ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें