13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : युवा राजद का ने लगाया रक्तदान शिविर

स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन

रांची. स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा राजद की ओर से मोरहाबादी मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए संजीवनी का काम करता है और उसका जीवन बचा सकता है. रक्तदान करने वालों में क्षितिज मिश्रा, रवींद्र कुमार सिंह, आदित्य गौरव, रोहित सिंह, पूजा पांडेय, आशीष कुमार, आयुष मिश्रा, आशीष मिश्रा, पंकज महतो, आयुष, दशरथ, राजकुमार महतो, रंजन यादव समेत अन्य शामिल थे. शिविर में अनीता यादव, विजय राम, डीके सिंह, कमलेश यादव, विक्की यादव, अजय यादव मौजूद थे.

झारखंड चेंबर की विशेष कार्यशाला 20 को

रांची. झारखंड चेंबर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक चेंबर भवन में हुई. बैठक में व्यापार क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. उप समिति की चेयरपर्सन डाॅ आस्था किरण ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में हर दिन नयी-नयी चुनौतियां आती हैं. इनसे निपटने के लिए प्रभावी कॉनफ्लिक्ट रिजॉल्यूशन स्ट्रेटजी अपनाना जरूरी है. साथ ही व्यापार को बढ़ाने के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट और नेगोसिएशन स्किल्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इन्हीं विषयों को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी को झारखंड चेंबर द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ ख्याति मुंजाल और वंदना साहू उपस्थित रहेंगी. वे इन विषयों पर मार्गदर्शन देंगी. कार्यशाला चेंबर भवन में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने व्यापारियों से इसमें शामिल होने की अपील की.

हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे

चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि आगामी ट्रेड फेयर में महिला उद्यमियों को स्टाॅल लगाने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि उनके व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके. एमएसएमइ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, संदीप नागपाल, रंजीत रंजन, संतोष सिन्हा, अर्चना श्रीवस्तव, कोमल, शालिनी अखौरी, नेहा, अंजलि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें