बांधगाड़ी में ब्राउन शुगर बेच रहा युवक गिरफ्तार
सदर थाना की पुलिस ने बांधगाड़ी स्थित मंदिर के पीछे मिलन चौक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में अभिषेक जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
रांची. सदर थाना की पुलिस ने बांधगाड़ी स्थित मंदिर के पीछे मिलन चौक के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में अभिषेक जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के पास से छोटी-छोटी पुड़िया में लपेट कर रखा गया 3.02 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. यह जानकारी गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर प्रति पुड़िया 500-600 रुपये में बेचता था. पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान युवक पुलिस से बचने के लिए भागने के क्रम में गिर गया था. इस कारण उसके बायें हाथ में चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है