Education News : युवा खेलकूद में भी करियर बनायें : गौरव
झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी अपना करियर बनायें. आज खेल के क्षेत्र में कई अवसर मौजूद हैं.
रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा है कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी अपना करियर बनायें. आज खेल के क्षेत्र में कई अवसर मौजूद हैं. युवा अपनी रूचि के अनुसार इसे अपनायें व कुशल प्रशिक्षण के साथ आगे बढ़ें. श्री गौरव शुक्रवार को मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र रांची के तत्वावधान में वाइबीएन विवि नामकुम में आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर वाइबीएन विवि के प्रो चांसलर रामजी यादव, नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी, मांडर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार आदित्येंद्र नाथ शाहदेव ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम के आरंभ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया. आगंतुकों का स्वागत जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने किया. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद यूथ क्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने किया. श्री मित्तल ने कहा कि युवाओं को अगले पांच दिनों में रांची के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा. साथ ही उन्हें यहां की परंपराअों व सांस्कृतिक विरासतों से परिचित कराया जायेगा . इस अवसर पर डोमन मोची, कौशल किशोर, डॉ अंजनी कुमार सिंंह, डॉ अर्पणा शर्मा, डॉ आरती कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है