PHOTOS : झारखंड आदिवासी महोत्सव में युवाओं ने बिखेरे परंपरा के रंग, कनेक्ट विथ कल्चर थीम पर सजा दीक्षांत मंडप
रविवार से दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव शुरू हुआ .महोसत्व के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परंपरा रीति रिवाज के साथ पाहन के पूजा के साथ हुआ .इस बार का आदिवासी युवा महोत्सव कनेक्ट विथ कल्चर के थीम पर आयोजित किया गया है.
दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव का आगाज रविवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ हुई. कनेक्ट विथ कल्चर इस महोत्सव का थीम है. इस महोत्सव के माधयम से यह संदेश दिया गया किअपनी संस्कृति और परंपरा के साथ आगे बढ़ना है.
महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मौजूद थीं. महुआ माजी ने कहा कि संस्कृति हमें जड़ से जुड़कर रहने की प्रेरणा देती है. इस तरह की कोशिश समाज के अंदर एक बेहतर वातावरण तैयार करती है. शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज की 32 जनजातियों को एक मंच पर लाकर युवाओं को कल्चर के साथ कनेक्ट करने का यह प्रयास काबिले तारीफ है.
महोत्सव के पहले दिन गीत-संगीत और सांस्कृतिक नृत्य पेश किये गये. लातेहार जिला के भूईहर मुंडा आदिवासी समुदाय ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. नृत्य के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम मुंडा की उपजाति हैं, हम भी आदिवासी हैं. हमारी भाषा, संस्कृति और परंपरा सब कुछ आदिवासियों की है. केंद्र सरकार हमें अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करे.
आदिवासी युवा महोत्सव के पहले दिन ट्राइबल फैशन शो भी आकर्षण का केंद्र रहा. पारंपरिक आदिवासी परिधानों में सजे मॉडल्स ने रैंप वॉक किया.
सोमवार को आदिवासी युवा महोत्सव का समापन होगा. मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की होंगे.
Also Read: PHOTOS : बिरसा मुंडा की संघर्षमयी कहानी, जो अभी तक नहीं हुई पुरानी, जानें इनसे जुड़े रोचक तथ्य