21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : दुर्गा पूजा में हुई थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसके आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

रांची़ दुर्गा पूजा के दौरान रोहित तिर्की नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपी मंतोष कुमार उर्फ मंटू और आयुष राज उर्फ अंकित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 11 अक्तूबर को रोहित दुर्गा पूजा घूमने के लिए निकला था. पूजा के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के युवकों से उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद युवकों ने रोहित के साथ मारपीट की. मारपीट में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. रोहित लालपुर थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा का रहनेवाला था. उसकी मौत से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ लालपुर चौक जाम कर दिया था. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान न्यू मार्केट चौक पर रोहित को सात-आठ लड़कों ने छोटी से बात पर हुए विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. रोहित काे बांस और राॅड आदि से मारा गया था. वह बेहाेशी की हालत में गिरा हुआ था. कोतवाली पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया था. वहां रोहित की मौत हो गयी थी. पुलिस काे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला था. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर और तकनीकी सहयोग से पंडरा ओपी क्षेत्र के पिस्का मोड़ स्थित विकास नगर में छापेमारी कर मंतोष कुमार उर्फ मंटू और आयुष राज उर्फ अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. दाेनों ने मारपीट की घटना में शामिल अन्य पांच युवकों के संबंध में पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें