Ranchi news : बिना भेदभाव के युवाओं को दी जायेगी नौकरी, स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता : अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री से प्रभात खबर की खास बातचीत. सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश भर में फेल हो चुका है कांग्रेस मॉडल.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:13 PM
an image

सतीश कुमार, रांची.

सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने झारखंड में 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने के साथ पांच लाख लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करने का वादा किया है. यह मोदी की गांरटी है. इसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. भाजपा की सरकार बनने के बाद बैगर जातपात व भेदभाव के युवाओं को नौकरी प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन ही यहां के स्थानीय लोगों के विकास के लिए हुआ है. ऐसे में नौकरी में भी यहां के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. श्री ठाकुर गुरुवार को झारखंड प्रवास के दौरान प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि जब सरकारी नौकरी की बात उठी है, तो मैं हरियाणा का उदाहरण देता हूं. हरियाणा में भाजपा सरकार ने खर्चे व सिफारिश के बगैर नौकरी देने का काम किया है. यहां जातपात के नाम पर भेदभाव नहीं किया गया. इसी मॉडल को झारखंड में अपना कर नौकरी देने का काम किया जायेगा. झामुमो की ओर से स्थानीय नीति में 1932 के खतियान को आधार बनाने के सवाल पर श्री ठाकुर ने कहा कि इसका जवाब तो झामुमो को देना चाहिए. पांच वर्ष तक तक शासन करने वाली हेमंत सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है. इसको लेकर युवाओं व यहां के स्थानीय लोगों में आक्रोश है. राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. राज्य की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. हेमंत सरकार के कार्यकाल को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री ठाकुर ने कहा कि झामुमो ने सिर्फ भ्रष्टाचार की मलाई खाने का काम किया है. यहां जल-जंगल-जमीन की लूट हुई. कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये का पहाड़ मिलता है. मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 32 करोड़ मिलते हैं. भ्रष्टाचार का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि वहां कांग्रेस सरकार की सारी गारंटी फेल हो चुकी है.आर्थिक आपातकाल लग चुका है. सरकार के पास पेंशन व वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. अनुबंधकर्मियों को हटाया जा रहा है. कर्ज लेकर समोसा मंगाया जा रहा है. हिमाचल सरकार 96 हजार करोड़ के कर्ज में डूब चुकी है. कांग्रेस का मॉडल पूरे देश में फेल हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version