14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बबलू चौधरी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ranchi News: पवन कुमार (बबलू) चौधरी ने लिखित शिकायत की थी कि 20 नवंबर को रात में 12 बजे उनके फोन नंबर 7004810690 पर किसी ने फोन नंबर 9905516208 से फोन करके धमकी दी कि 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी, तो उन्हें गोली मार दी जायेगी.

Ranchi News: रांची के पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोपी केशव सिंह और रितिक यादव उर्फ बिट्टू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने पवन कुमार सिंह की लिखित शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की. प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.

सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई

प्रभारी सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार (29 नवंबर) को पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी ने लिखित आवेदन दिया था. उसने आरोप लगाया था कि उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. उसके लिखित आवेदन के आधार पर सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 477/22 दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

Also Read: Ranchi Crime: रांची में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, विरोध में आज बंद रहेगा खलारी, जानें पूरा मामला
लोकेशन के आधार पर हुई दो युवकों की गिरफ्तारी

जिस मोबाइल नंबर (9905516208) से बबलू चौधरी से रंगदारी मांगी गयी थी, पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली. इसके बाद मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर केशव सिंह (19) पिता टुटू सिंह और रितिक यादव उर्फ बिट्टू यादव (19) पिता राजू यादव (दोनों कैलाश मंदिर चुन्ना भट्टा, थाना सुखदेव नगर) को मंगलवार की रात चुन्ना भट्टा कैलाश मंदिर से गिरफ्तार कर लिया.

धमकी देने वाले के पास से फोन जब्त

इनके पास से घटना में उपयोग किये गये मोबाइल 9905516208 जब्त कर लिये गये हैं. WhatsApp चैट भी बरामद किये गये हैं. प्रभारी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक मनदीप उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक अजीम अंसारी और सहायक अवर निरीक्षक शाह फैजल एवं क्यूआरटी टीम ने यह कार्रवाई की.

Also Read: Ranchi News: अब सीधे कांटाटोली से रांची स्टेशन जा पायेंगे वाहन, इस रूट पर बड़े वाहनों की नो इंट्री
रात के 12 बजे पवन को फोन करके दी धमकी

उल्लेखनीय है कि पवन कुमार (बबलू) चौधरी ने लिखित शिकायत की थी कि 20 नवंबर को रात में 12 बजे उनके फोन नंबर 7004810690 पर किसी ने फोन नंबर 9905516208 से फोन करके धमकी दी कि 10 लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी, तो उन्हें गोली मार दी जायेगी. फोन करने वाले ने अपना नाम छोटा बाबू बताया. इसके बाद उस शख्स ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया.

रांची से अजय दयाल की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें