झारखंड के यूट्यूबर ने चलायी मुहिम तो यूट्यूब ने भी मानी गलती
अगर आप यूट्यूब पर पूरी मेहनत करके एक चैनल खोलें और 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे इस मुकाम पर ले आयें कि उससे आपको अच्छी खासी आमद होने लगे. इसी कमाई से आपका परिवार चलने लगे और अचानक एक दिन आपका चैनल बंद कर दिया जाए तो..
रांची : अगर आप यूट्यूब पर पूरी मेहनत करके एक चैनल खोलें और 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे इस मुकाम पर ले आयें कि उससे आपको अच्छी खासी आमद होने लगे. इसी कमाई से आपका परिवार चलने लगे और अचानक एक दिन आपका चैनल बंद कर दिया जाए तो..
कई लोग यूट्यूब को करियर के रूप में देखते हैं और इसी में सफल हो रहे हैं. उदाहरण के रूप में आज अमित भड़ाना का नाम लिया जा सकता है जिनके 20 मिलियन यानि दो करोड़ सब्सक्राइबर हो गये हैं. यूट्यूब पर हजारों वीडियो है जहां इस तरह की कहानियां भरी पड़ी हैं कि वह कितना कमाते हैं और कैसे शुरुआत की.
आज हम बात करेंगे एक ऐसे चैनल की जिसके 3.31 मिलियन सब्सक्राइबर थे और उसे अचानक बंद कर दिया गया. चैनल का नाम था बेस्ट हेल्फ इन हिंदी ( Best Help In Hindi ) इस चैनल को चलाते थे गौरव. चैनल सस्पेंड होने के बाद गौरव ने यूट्यूब से ईमेल पर पूछा कि किस वजह से आपने मेरा चैनल सस्पेंड कर दिया तो जवाब आया कि आपने यूट्यूब की गाइडलाइन तोड़ी है जिसकी वजह से इसे बंद किया गया है और अब यह वापस नहीं आयेगा.
गौरव ने इसके बाद भी यूट्यूब को ईमेल किया. सोशल मीडिया पर टैग करके सवाल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. गौरव ने अब उन यूट्यूबर को ईमेल करना शुरू किया जो इसकी आवाज उठा सकते थे. गौरव बहुत परेशान थे और हर यूट्यूबर से मदद मांग रहे थे. इसी बीच झारखंड के धनबाद जिले में रहने वाले यूट्यूबर मनोज डे को भी उन्होंने मेल किया. इस ईमेल को पढ़कर मनोज डे ने इसकी मदद करने की ढानी और इसी विषय पर एक वीडियो बना डाला.
इस वीडियो में मनोज डे ने बाकि यूट्यूबर को वो गलती ना करने की सलाह दी जो गौरव ने की थी और यूट्यूब पर इनकी मदद के लिए एक अभियान चलाया. सभी यूट्यूबर को टि्वटर पर एक ट्वीट कर गौरव के चैनल की दोबारा जांच करने की अपील की. मनोज डे ने अपने यूट्यूब चैनल से भी इस मामले को जोर – शोर से उठाया. लगभग 2200 से ज्यादा लोगों ने इसे ट्वीट किया और अंतत: यूट्यूब ने दोबारा मनोज डे के चैनल का रिव्यू किया और उसमें कोई गलती नहीं पायी. कुछ ही समय के बाद इस चैनल को उसी सब्सक्राइवर बेस के साथ वापस कर दिया.
Hello team youtube please help this guy.His family totally depends on this channel please review again and back his channel if possible 🙏@TeamYouTube @YouTubeIndia https://t.co/SIvLXkLoef
— Manoj Dey (@ManojDey23) May 16, 2020
गौरव ने मनोज को मदद के लिए दिल से धन्यवाद दिया और उन सभी का आभार जताया जो इस परेशानी में उसके साथ खड़े थे. इस तरह एक सस्पेंड यूट्यूब चैनल दोबारा वापस आ गया. मनोज डे नो दोबारा अपने चैनल पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो बनाया.
चैनल सस्पेंड होने के बाद गौरव इतने परेशान थे कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था क्या करें. गौरव ने रोते हुए कई लोगों से मदद मांगी थी लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस पर कुछ नहीं कहा. वह गांव चले गये थे और सोच रहे थे कि कैसे और किससे मदद मांगकर चैनल वापस लाया जाये