Loading election data...

जेड प्लस वाले VVIP के लिए झारखंड सरकार खरीदेगी बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर व सफारी, गृह विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

झारखंड के 24 जिलों के 514 थानों के लिए 1255 नये चार पहिया वाहनों की खरीद होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत थानों के लिए बोलेरो वाहन का प्रस्ताव दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2023 10:03 AM

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेता सहित अन्य वीवीआइपी की सुरक्षा के लिए 10 बुलेटप्रूफ फाॅर्च्यूनर व 10 सफारी गाड़ी खरीदी जायेगी. इसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेजा है. इससे पहले 2010 में बुलेट प्रूफ सफारी गाड़ी की खरीद की गयी थी. जो नये बुलेट प्रूफ वाहनों की खरीद के बाद वीवीआइपी की सुरक्षा से हटा लिए जायेंगे. गृह विभाग की मंजूरी के बाद वाहनों की खरीद की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय शुरू करेगा.

थानों के लिए 1255 नये वाहनों की होगी खरीद :

राज्य के 24 जिलों के 514 थानों के लिए 1255 नये चार पहिया वाहनों की खरीद होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत थानों के लिए बोलेरो वाहन का प्रस्ताव दिया गया है. गृह विभाग की मंजूरी के बाद इसकी भी खरीद होगी. पुलिस विभाग के 242 जर्जर वाहनों को पिछले दिनों कंडम घोषित किया गया था. इसमें करीब 175 चार पहिया और 67 दो पहिया वाहन शामिल है.

इन वाहनों की जगह भी उतनी ही संख्या में नये वाहनों की खरीदारी की जायेगी. इसका प्रस्ताव भी पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेजा है. स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम से भी नये वाहनों की खरीद होगी. इसमें चार पहिया के अलावा ट्रैक्टर, एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों की खरीदारी होगी. इसका प्रस्ताव भी आइजी प्रोविजन ने गृह विभाग को भेजा है.

10 इंटरसेप्टर वाहनों की भी होगी खरीद :

तय सीमा से ज्यादा स्पीड चलानेवाले वाहनों पर नजर रखने के लिए 10 इंटरसेप्टर वाहनों की खरीद होगी. पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. इनमें से तीन इंटरसेप्टर रांची जिला, दो जमशेदपुर, एक हजारीबाग, एक बोकारो, एक देवघर जिला को मिलेगा. इसके अलावा बचे हुए तीन इंटरसेप्टर की तैनाती जरूरत के मुताबिक विभाग के स्तर पर होगा.

Next Article

Exit mobile version