जैप आइटी में सिक्योरिटी अपडेट, 79 घंटे तक बाधित रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से चलनेवाली जैप आइटी से जुड़ी सभी सेवाएं 79 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
बिपिन सिंह(रांची) : झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से चलनेवाली जैप आइटी से जुड़ी सभी सेवाएं 79 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. डाउनटाइम शेड्यूल के मुताबिक सर्वर गेटवे से डिजिटल सूचनाओं का आदान-प्रदान 13 अप्रैल की आधी रात 01:00 बजे से 16 अप्रैल की सुबह 08:00 बजे तक बाधित रहेगा. इस दौरान आइटी से संबंधित सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में सार्वजनिक कार्य विभागों और आमलोगों को परेशानी होगी. सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग के मुताबिक, झारखंड स्टेट डेटा सेंटर से जुड़े सर्वर में सुरक्षा की दृष्टि से लीज लाइन गेटवे पर नये फायरवॉल लगाये जाने हैं. आइटी एवं ई-गवर्नेंस सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर सेवाएं बाधित रहने की जानकारी दी है. इसके मद्येनजर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति, स्वास्थ्य विभाग और राज्य आइटी सेल प्रभारी ने त्वरित समस्या को लेकर सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजकर आगाह किया है.