जिप सदस्य पार्वती कुमारी का हुआ अंतिम संस्कार

बेड़ो प्रखंड पूर्वी जिप सदस्य पार्वती कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को बेड़ो बाजारटांड़ स्थित मसना में किया गया. मुखाग्नि पति जगरनाथ भगत ने दी. इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक निवास स्थान गुमला रोड लाया गया, जहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:43 PM

बेड़ो. बेड़ो प्रखंड पूर्वी जिप सदस्य पार्वती कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को बेड़ो बाजारटांड़ स्थित मसना में किया गया. मुखाग्नि पति जगरनाथ भगत ने दी. इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक निवास स्थान गुमला रोड लाया गया, जहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. ज्ञात हो कि ट्रेन से कट जाने से शनिवार को जिप सदस्य की मौत हो गयी थी. इस घटना से भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में शोक है. ग्रामीणों के अनुसार पार्वती कुमारी सरल स्वभाव की और मिलनसार थीं. इधर, मौत की खबर मिलते ही भाजपा के लोहरदगा लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक शिव शंकर उरांव, सन्नी टोप्पो, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, जिला परिषद पूनम देवी, हिंदिया टोप्पो, सुषमा देवी, आशुतोष तिवारी, परमेश्वर भगत, वाणी कुमार राय,बेरोनिका उरांव, रमेश बाबू, सुशील मरांडी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version