मांडर में जोनल खो-खो बालक प्रतियोगिता संपन्न

प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:45 PM

मांडर. ब्रांबे स्थित कार्मेल स्कूल में पहला एएसआइएससी, रांची जोनल खो-खो बालक प्रतियोगिता का समापन हुआ. 22 अप्रैल से शुरू हुए बालक वर्ग में रांची जोन के विभिन्न विद्यालयों से 22 टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता के पहले दिन लीग चरण के मैच खेले गये. दूसरे दिन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. अंडर 14 वर्ग के फाइनल मैच में कार्मेल स्कूल, ब्राम्बे ने संत फ्रांसिस स्कूल हरमू को, जबकि अंडर 17 वर्ग में डॉन बॉस्को कोकर को पराजित किया. अंडर-19 के फाइनल में डॉन बॉस्को कोकर ने फादर एग्नेश डिबडीह को हराया. चयनित खिलाड़ियों को आइसीएसइ की रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. समापन समारोह लीवेंस फॉर्मेशन हाउस ब्राम्बे के निदेशक फादर प्रदीप मिंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. प्राचार्या सिस्टर मनीषा के साथ विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. संचालन विद्यालय की शिक्षिका जयंती हेंब्रम व मेरी केरकेट्टा ने किया. मौके पर सिस्टर रोजलिन, सिस्टर मर्सियाना, खेल शिक्षक अनंत नाग, चंदन सहित जिला खो-खो संघ के सचिव डॉ अजय झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version