चार माह से प्रभार में चल रहा अंचल कार्यालय

सीओ विजय हेमराज खलखो के स्थानांतरण के बाद 26 फरवरी से मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार सीओ के प्रभार में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 4:12 PM

मांडर. मांडर का अंचल कार्यालय पिछले चार महीने से प्रभार में चल रहा है. करीब चार महीने पूर्व फरवरी माह में तत्कालीन सीओ विजय हेमराज खलखो के स्थानांतरण के बाद 26 फरवरी से मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार सीओ के प्रभार में हैं. बीडीओ के साथ ही अंचलाधिकारी के प्रभार में रहने के कारण वह अंचल कार्यालय में अपेक्षाकृत समय नहीं दे पाते हैं. जिसके चलते अंचल कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर दूर-दराज के गांव से आनेवाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. जमीन का म्यूटेशन, भूमि विवाद से संबंधित वाद का निबटान, जमीन का सीमांकन, पंजी टू में सुधार समेत छात्रों के आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र, विविध आय प्रमाण पत्र, भूमि प्रमाण पत्र, चल अचल संपत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने आदि का कार्य अंचल कार्यालय से ही होता है. वैसे में राजधानी से सटे इस अंचल कार्यालय में स्थायी सीओ के पदस्थापन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी सीओ सह मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार ने कहा कि प्रखंड के साथ ही अंचल कार्यालय के डबल कामकाज के कारण थोड़ा समय का अभाव स्वाभाविक है. इसके बावजूद प्रभार लेने के बाद से अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों का निष्पादन समय पर करने का प्रयास करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version