राजद हर हाल में पलामू संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा : जिलाध्यक्ष
राजद की बैठक में जिलाध्यक्ष बोले
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय जनता दल की बैठक गुरुवार को बैरिया स्थित जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर पार्टी द्वारा अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान बूथ कमेटी गठन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रखंड अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजद हर हाल में पलामू संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है. संचालन एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू भुइयां ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद समी अहमद, रामनाथ चंद्रवंशी, जेयाउद्दीन अंसारी, एसएम शाहनवाज, ओमप्रकाश गुप्ता, राहिल राज, रूना देवी, फुला देवी, संजय यादव, संतोष यादव, सत्यनारायण यादव, उपेंद्र मेहता, रामाशीष पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.